प्रयागराज:झांसी में पुलिस एनकाउंटर के दौरान पुष्पेंद्र यादव की हुई मौत को लेकर राजनीतिक पार्टियों में माहौल गर्म है. पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर को लेकर जगह-जगह पर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है, तो कहीं कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. बुधवार शाम सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज के बालसन चौराहे पर एनकाउंटर के विरोध में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया.
सपा ने निकाला कैंडल मार्च
- सपा ने झांसी में पुलिस एनकाउंटर के दौरान पुष्पेंद्र यादव की मौत के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला.
- बालसन चौराहा से लेकर प्रयागराज के सिविल लाइन सुभाष चौराहे तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया.
- कैंडल मार्च बालसन चौराहा से होते हुए हिंदू हॉस्टल चौराहा, हनुमान मंदिर इसके बाद सुभाष चौक पर जाकर समाप्त हुआ.
- कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.