उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 69 हजार शिक्षक भर्ती में डॉक्यूमेंट त्रुटि से बाहर हुए परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन - 69 हजार शिक्षक भर्ती मेरिट सूची

69 हजार शिक्षक भर्ती में सेलेक्ट हुए परीक्षार्थियों का मेरिट के आधार पर डिस्ट्रिक्ट लिस्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में डॉक्यूमेंट त्रुटि की वजह से कटऑफ से बाहर हुए परीक्षार्थियों ने शिक्षा निदेशालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

69 thousand teacher recruitment
अभ्यर्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

By

Published : Jun 3, 2020, 6:39 AM IST

प्रयागराज: 69 हजार शिक्षक भर्ती में सेलेक्ट हुए परीक्षार्थियों का मेरिट के आधार पर डिस्ट्रिक्ट लिस्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में डॉक्यूमेंट त्रुटि की वजह से कटऑफ से बाहर किए गए परीक्षार्थियों ने शिक्षा निदेशालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. परीक्षार्थियों ने बेसिक शिक्षा सहायक अध्यापक पद परीक्षा में पास लोगों को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं करने से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

बांदा से आई परीक्षार्थी प्रियंका ने जानकारी देते हुए बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के आवेदन फार्म में दसवीं का पूर्णांक गलत होने की वजह से कटऑफ लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. विभाग द्वारा किसी भी तरह से कोरो संसोधन का नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है. शिक्षक भर्ती की दो-दो परीक्षा पास करने के बाद छात्र यहां तक पहुंचे हैं. अब उनके डॉक्यूमेंट में त्रुटि की वजह से बाहर कर दिया गया है.

मिले डॉक्यूमेंट संसोधन का मौका
प्रियंका ने बताया कि उनके डॉक्यूमेंट में 10वीं की मार्कशीट में पूर्णांक 600 की जगह 500 लिख दिया गया है. इसकी वजह से उन्हें मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. सरकार और शिक्षा निदेशक से यह आग्रह करती हूं छात्रों को डॉक्यूमेंट संसोधन करने का मौका दें और मेरिट के हिसाब से बाहर किया जाए. परीक्षा पास करने के बावजूद डॉक्यूमेंट में त्रुटि होने के वजह से बाहर करने से कैरियर खत्म हो जाएगा.

छात्रों की लड़ाई रहेगी जारी
परीक्षार्थी केडी पंडित ने कहा कि डॉक्यूमेंट त्रुटि ठीक करने के बाद मेरिट से छात्रों को बाहर करने से किसी को कोई आपत्ति नहीं है. जो छात्र दोनों परीक्षा में अच्छे मार्क से पास हुए हैं और उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल न करने से उसका कैरियर खराब हो जाएगा. जब तक छात्रों का मांग पूरी नहीं होगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-ADG जोन प्रयागराज ने चित्रकूट के थानों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details