उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरिट लिस्ट में न आ पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अधिकार नहींः हाईकोर्ट - lekhpal recruitment in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए कट ऑफ मेरिट से नीचे के अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अधिकार नहीे है. अगर चयनित अभ्यर्थी ज्वाइन नहीं करते हैं फिर भी ऑफ मेरिट से नीचे के अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अधिकार नहीं होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया. मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थियों को ज्वाइन न करने से कम मार्क वा

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Sep 25, 2021, 7:07 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने से कट ऑफ मेरिट से नीचे अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पाने का अधिकार नहीं मिल जाता. कोर्ट ने कहा यदि भर्ती नियमावली में अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार करने का कोई प्रावधान नहीं है, तो चयनित अभ्यर्थियों के ज्वाइन न करने से नीचे अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जा सकती है.

यह निर्णय न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र ने मनोज कुमार मिश्र व 6 अन्य की याचिका को खारिज करते हुए दिया है. कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने शंकरसन दास केस में यह फैसला दे रखा है कि अगर वेटिंग लिस्ट बनाने का कोई प्रावधान नहीं है तो कट ऑफ मार्क से नीचे अंक पाने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पाने का कोई अधिकार नहीं बनता और उनके द्वारा नियुक्ति पाने के लिए दायर याचिका पोषणीय नहीं होगी.

याचिका के अनुसार याचियों ने लेखपाल भर्ती के लिए निकले विज्ञापन के तहत नौकरी के लिए आवेदन पत्र दिया था. यह भर्ती अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग जारी विज्ञापन के तहत की जानी थी. याचिका दाखिल कर मांग की गई थी कि चूंकि चयनित अभ्यर्थियों में से कई ने ज्वाइन नहीं किया है. इस कारण रिक्त रह गये पदों पर उनकी नियुक्ति की जाय.

सरकार ने अपने जवाबी हलफ़नामा में कहा था कि इस भर्ती में कोई वेटिंग लिस्ट बनाने का प्रावधान नहीं है. याचीगण का चयन सूची में नाम होने मात्र से उन्हें नियुक्ति पाने का कोई कानूनी अधिकार नहीं मिल जाता है. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि वैसे भी इस लेखपाल भर्ती को पूरा हुए 6 वर्ष बीत चुका है. किसी स्पष्ट प्रावधान के अभाव में याचिका में चाही गई मांग पूरी नहीं की जा सकती है.

पढ़ें-नरेंद्र गिरि के बाद कौन बनेगा अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष ने खोला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details