उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल - prayagraj fresh news

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश खत्म कर दिया है. इस फैसले के बाद किसी भी परीक्षा के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यूपीपीएससी के फैसले से संबंधित जानकारी देते संवाददाता.

By

Published : Aug 10, 2019, 12:22 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर प्रतियोगी छात्रों के हित मे बड़ा फैसला लिया गया है. फैसले के अनुरूप आयोग के कर्मचारी अब सातों दिन अपने कार्यालय में काम करेंगे. इससे प्रतियोगी छात्रों को बड़ा फायदा होने वाला है. अब प्रतियोगी छात्रों को किसी भी परीक्षा के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यूपीपीएससी के फैसले से संबंधित जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी के इस उपवन में आपको दिखेंगे गांधीजी के पसंदीदा पेड़

जानिए क्या है आयोग का फैसला-

  • दरअसल, पिछले दो-तीन वर्षों से लोक सेवा आयोग के जारी हुए परीक्षाओं के कैलेंडर के अनुरुप परीक्षा न हो पाने से ज्यादातर परीक्षाएं लंबित हो रही थीं.
  • इसका सीधा असर प्रतियोगी छात्रों पर पड़ रहा था.
  • प्रतियोगी छात्रों को वर्षों तक इंतजार न करना पड़े और वर्षों से लंबित परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी हों, इसके लिए लोक सेवा आयोग ने साप्ताहिक अवकाश खत्म कर दिया है.
  • अब सारे अधिकारी और कर्मचारी आम दिनों की तरह शनिवार और रविवार को भी आयोग के दफ्तर में आकर अपना काम करेंगे.
  • इसमें गोपन सहित हर विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी आम दिनों की तरह शनिवार-रविवार को छुट्टी में भी ड्यूटी करेंगे.
  • खास बात यह है कि सभी कर्मचारियों के सुबह आने और जाने का समय आम दिनों की तरह ही निर्धारित है.
  • आयोग अध्यक्ष की ओर से लिए गए फैसले पर किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की खैर नहीं है, उनके ऊपर आदेश के उल्लंघन की कार्रवाई भी की जा सकती है.
  • आयोग के नए अध्यक्ष के आने के बाद यहां की परीक्षाओं के कार्यक्रम और कार्यप्रणाली में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.
  • छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लंबित परीक्षाओं के मद्देनजर आयोग अध्यक्ष प्रभात कुमार के निर्देश पर अधिकारियों और कर्मचारियों का शनिवार और रविवार का अवकाश खत्म कर दिया गया है.
  • इससे आयोग में अब प्रमुख त्योहारों को छोड़कर सप्ताह में सातों दिन काम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details