उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1920 टोल फ्री नंबर पर कॉल करिए और घर और प्लॉट पर निशुल्क पौधे लगवाइए - प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रयागराज शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए एक नई पहल शुरू हुई है. इसके तहत बस एक फोन करने पर आपके घर और प्लाट पर पौधे लगा दिए जाएंगे, वो भी निशुल्क.

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी प्रबंधक ने दी जानकारी.
प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी प्रबंधक ने दी जानकारी.

By

Published : Jun 6, 2023, 4:33 PM IST

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी प्रबंधक ने दी जानकारी.

प्रयागराजःविश्व पर्यावरण दिवस संगम नगरी को ग्रीन सिटी बनाने का अभियान शुरू किया गया है. प्रयागराज स्मार्ट सिटी की तरफ से शहर के लोगों के निशुल्क पौधारोपण की सुविधा शुरू कर दी गयी है. शहर में रहने वाले लोग 1920 टोल फ्री नंबर डायल करके अपने घर या आसपास निशुल्क पौधे लगवा सकते हैं. प्रयागराज स्मार्ट सिटी ने शहर को हरा भरा बनाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है. जिससे कोई भी व्यक्ति अपने आसपास निशुल्क पौधे लगवा सकते हैं. स्मार्ट सिटी की तरफ से लगवाए गए इन पौधों की तीन साल तक देखभाल भी किया जाएगा.

मनपसंद के 4 पौधे लगवा सकते हैं
अगर आप शहर में रहते हैं और अपने घर के आस पास कोई ऐसी जगह है जहां पर पौधे लगाए जा सकते हैं. इन स्थानों पर निशुल्क पौधे लगवाने के लिए आपको 1920 टोल फ्री नम्बर पर सिर्फ डायल करना है. पर्यावरण के प्रेमी लोग 1920 नंबर पर कॉल करके प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अपनी लोकेशन और मनपंसद पौधे के बारे में जानकारी दे सकते हैं. जिसके बाद स्मार्ट सिटी की तरफ से गयी टीम मौके को देखकर वहां पर पौधरोपण को करवाएंगे. 1920 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने वाले शहरी लोग अपने घर में एक से लेकर 4 पौधे तक लगवा सकते हैं. स्थान और जरूरत के मुताबिक लोगों के घरों के अंदर बाहर पौधे लगवा सकते हैं.

वन विभाग पौधे साथ ट्री गार्ड भी लगाएगा
प्रयागराज स्मार्ट सिटी की तरफ से वन विभाग के साथ समझौता किया गया है. जिसके तहत स्मार्ट सिटी की तरफ से बताए गए घरों व स्थान के बाहर वन विभाग पौधे लगाएगा. जिसके तहत वन विभाग न सिर्फ पौधे को लगाएगा बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाएगा. प्रयागराज स्मार्ट सिटी के तकनीकी प्रबंधक एस के सिन्हा ने बताया कि लोगों के कहने पर पौधे लगाने के साथ ही उसकी देखरेख और तीन साल तक सुरक्षा भी की जाएगी. तीन साल तक देखरेख करने से पौधे सुरक्षित तरीके से बड़े हो जाएंगे. शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए प्रयागराज में भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके से इस नयी योजना की शुरुआत की गयी है.

27 सड़कों पर होगा पौधारोपण
एसके सिन्हा ने बताया कि एक तरफ जहां जनता की डिमांड पर उनके घर गली मोहल्ले के बाहर निशुल्क रूप से पौधे लगाए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ से शहर की सड़कों पर उन स्थानों पर भी पौधे लगाए जाएंगे, जहां पर पहले से लगे हुए पेड़ पौधे गिर चुके है या खराब हो चुके हैं. शहर की 27 सड़कों पर भी इसी योजना के तहत पौधरोपण किया जाएगा.

सिविल लाइंस के एमजी मार्ग पर लगेंगे नीम के पेड़
प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तकनीकी प्रबंधक एस के सिन्हा का कहना है कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में पहले नीम के ज्यादा पेड़ लगे हुए थे.लेकिन कुछ सालों से नीम के कई पेड़ गिरे या कट गए हैं. इसलिए अब शहर को ग्रीन सिटी बनाने के अभियान के तहत ही सिविल लाइंस इलाके में नीम का पेड़ लगाए जाएंगे.महात्मा गांधी मार्ग पर नीम का पेड़ लगाया जाएगा. इसके साथ ही इनकी तीन सालों तक सुरक्षा और देखरेख भी की जाएगी. जिससे कि सिविल लाइंस इलाके में भी पहले की तरह ही नीम के पेड़ की भरमार देखने को मिलेगी. प्रयागराज स्मार्ट सिटी के टोल फ्री नंबर 1920 पर कॉल करके लोग नीम के साथ ही पीपल, पाकड़,इमली, अमलताश और फूल वाले पौधों जैसे कुसुम और कचनार के पौधे निशुल्क लगवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस : सीएम योगी ने लिया प्रदेश में 35 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य, सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की दी सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details