उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव बोले, यूपी में सबसे बेहतर कानून व्यवस्था - प्रयागराज में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे बेहतर कानून व्यवस्था है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के जरिए पूर्वांचल को लाखों की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा बैठक
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 24, 2023, 10:23 PM IST

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा बैठक

प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को जिले के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में अपने विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी की. इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी का विकास का विजन और मिशन देश को तरक्की और खुशहाली की तरफ लेकर जा रहा है.

मंत्री ने आगे कहा कि एक ओर नवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में विकास योजनाओं की गंगा बही. पीएम मोदी ने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड से काशी वासियों को 1780 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी जब वाराणसी आते हैं तब काशी वासियों को बड़ी सौगात देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास वाली नीति के चलते आज काशी को लोग विश्व पटल पर जानने लगे हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच ने वहां पर विकास की नई इबारत लिख दी है.

दुनियानभर से आने वाले लोग आज काशी के विकास की सराहना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास का विजन और मिशन देश को तरक्की और खुशहाली की तरफ लेकर जा रहा है. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के जरिए पूर्वांचल को लाखों की विकास परियोजनाओं की सौगात दिए हैं. आज यूपी की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. प्रदेश में विकास की योजनाएं धरातल पर साकार रूप ले रहीं हैं. पीएम ने काशीवासियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम 3.8 किमी लंबे रोप वे बनवाया है. काशी में वाराणसी के कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक बिना जाम में फंसे श्रद्धालु सीधे बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे बलिया, बिना अनुमति के अवकाश पर पाए गए SC

ABOUT THE AUTHOR

...view details