प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को जिले के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में अपने विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी की. इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी का विकास का विजन और मिशन देश को तरक्की और खुशहाली की तरफ लेकर जा रहा है.
मंत्री ने आगे कहा कि एक ओर नवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में विकास योजनाओं की गंगा बही. पीएम मोदी ने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड से काशी वासियों को 1780 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी जब वाराणसी आते हैं तब काशी वासियों को बड़ी सौगात देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास वाली नीति के चलते आज काशी को लोग विश्व पटल पर जानने लगे हैं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच ने वहां पर विकास की नई इबारत लिख दी है.