प्रयागराज: जिले के खुल्दाबाद क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला ही समाज की असली प्रदर्शक है, जो अपने परिवार और अपने जीवन को संघर्ष के साथ प्रयत्नशील रहती हैं.
प्रयागराज की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर: मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह - uttar pradesh news
प्रयागराज पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पाद को ही खरीदने की अपील की.
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि "स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं को मार्केटिंग का हुनर सीखना होगा, जिससे उत्पाद बनने से लेकर बिक्री तक महिलाओं को मार्केटिंग में सुगमता हो सकें. महिलाएं दो परिवारों की कड़ी है महिलाओं ने जब-जब ठाना है तब तब इतिहास बदल दिया है, प्रयागराज की महिलाएं आगे बढ़कर आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार का इतिहास स्थापित करेंगी."
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान वोकल फॉर लोकल का नारा दिया था. पहली बार भारतीय बाजारों में चाइना की मूर्तियां नहीं होगी, प्रयागराज सहित प्रदेश के लोगों से आवाहन करता हूं कि स्थानीय उत्पाद को ही खरीदें, दीपावली पर्व पर किसी की खुशियों का कारण बनें."
इस दौरान डॉ. नीता सिंह ने महिलाओं से संवाद किया और समूह में कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से रूबरू हुई. उन्होंने कहा कि मैं हर संभव सहायता करूंगी. विधानसभा शहर पश्चिमी के विकास यात्रा की पुस्तक, सैनिटाइजर, दीया बाती के साथ मिठाई सप्रेम भेंट दिया गया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता अनुज कुमार कुशवाहा के 48 वें जन्मदिन की जानकारी मिलने पर केक काटकर अनुज को शतायु और दीर्धायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया.