प्रयागराज: शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले राहुल गांधी निम्न श्रेणी के नेता हैं. राहुल गांधी को महिलाओं के साथ ही नहीं, देश के हर नागरिकों से माफी मांगना चाहिए. इसके साथ ही सोनिया गांधी ही नहीं पूरे कांग्रेस पार्टी को जवाब देना होगा कि राहुल गांधी के बयान के पीछे कांग्रेस की मानसिकता है.
- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे.
- वह यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
- इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस का निरीक्षण किया.
- उनके साथ इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन की टीम भी मौजूद रही.