उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 दिनों में करें पानी निकासी की व्यवस्था : सिद्धार्थ नाथ सिंह - प्रयागराज के लूकरगंज में जलभराव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लूकरगंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पानी निकासी की व्यवस्था और नाले के चौड़ीकरण को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए.

cabinet minister siddharth nath singh.
लूकरगंज की सड़क पर भरा पानी.

By

Published : Jun 3, 2020, 7:54 PM IST

प्रयागराज:कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लूकरगंज के निचले भाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जलभराव क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था और नाले के चौड़ीकरण को 10 दिनों के अंदर ठीक कराने के निर्देश दिए.

कार्यो में न हो लापरवाही
कैबिनेट मंत्री से पार्षद लूकरगंज रोचक दरबारी और पूर्व पार्षद विजय पुर्सवानी ने अवरुद्ध मार्ग, खुदा नाला और बरसात के दिनों में जलभराव होने की समस्याएं बताईं, जिस पर मंत्री ने नाले के चौड़ीकरण, नाले की सफाई और जलभराव क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था को 10 दिनों के अंदर ठीक कराने के निर्देश दिए. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कार्य में कोई लापरवाही न बरते जाने के भी सख्त निर्देश दिए.

दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंहमृतक लोटन निषाद के परिवार के बीच पहुंचे. निषाद के परिवार ने बताया कि शासन स्तर से पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता मिलने की बात कही गई थी, लेकिन वह नहीं मिली. कैबिनेटमंत्री ने एडीएम फाइनेंस को इसकी प्रक्रिया पूर्ण कराकर कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि जिन लोगों ने गलत कार्य किया है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details