उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री नंदी ने कोविड केयर फंड में दी एक साल की विधायक निधि - कोविड केयर फंड

यूपी के प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंदी ने कोविड केयर फंड में एक साल की विधायक निधि दी है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सतर्कता, सजगता और अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन करें.

कैबिनेट मंत्री नंदी ने कोविड केयर फंड में एक वर्ष की सम्पूर्ण विधायक निधि दी
कैबिनेट मंत्री नंदी ने कोविड केयर फंड में एक वर्ष की सम्पूर्ण विधायक निधि दी

By

Published : Apr 8, 2020, 2:26 PM IST

प्रयागराज:यूपी सरकार के कैबनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कोरोना केयर फंड में एक साल की विधायक निधि दी. उन्होंने 3 करोड़ रुपये सहयता राशि देने की स्वीकृति दी है.

कैबिनेट मंत्री नंदी ने कोविड केयर फंड में एक वर्ष की सम्पूर्ण विधायक निधि दी.
लॉकडाउन का करें पालनकैबिनेट मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हाथ जोड़कर आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूं, प्रार्थना करता हूं कि कृपा करके अपने घरों में ही रहें. सतर्कता, सजगता और अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन करें. अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने परिवार का ख्याल रखें.सरकार हर सम्भव मदद के लिए तत्परकैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हमारी सरकार आपकी हर संभव मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर है. सरकार की तरफ से विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. पीएम मोदी के संकल्प, संयम और एकजुटता के मंत्र से इस परेशानी से बाहर आयेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details