प्रयागराज: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए विधायक निधि से सवा करोड़ रुपये (1.2500000) और अपने दो माह का वेतन देने का निर्णय लिया है. कोरोना के कहर से लोगो को अच्छी हेल्थ सुविधा मिले इसके लिए राहत कोष राशि देने का निर्णय लिया है.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी ने सारे भूमण्डल को अपनी चपेट में कर रखा है. विश्व की सारी जनसंख्या आज भय के वातावरण में सांस ले रही है. देश भी इस त्रासदी की चपेट में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी प्रदेश सरकार बड़ी सावधानी से इस वायरस से बचाव के लिए रात दिन सजग हो कर काम कर रही हैं.