प्रयागराज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत के जिले भर में 1500 जोड़ों की शादी करवायी गयी. वहीं, सामूहिक विवाह में मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह करवाया गया. शादी समारोह में पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंगी गुप्ता ने सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा शासन काल में एससी और यादवों से भी लाखों रुपये लेकर नौकरी दी गयी थी. जबकि भाजपा सरकार में सभी को काबिलियत के आधार पर नौकरी दी जा रही है.
दरअसल, प्रयागराज शहर का उत्तरी इलाका तेलियरगंज में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर एक साथ 156 जोड़े सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध गए. शादी समारोह में जीन्स और टीशर्ट पहनी हुई दुल्हन लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. जीन्स-टीशर्ट पहने हुए ही दुल्हन ने पति के साथ सात फेरे लिए.
'अयोध्या में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम जल्द होगा शुरू'
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ ही रजिस्ट्री का काम लगभग पूरा हो गया है. बहुत जल्द अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास का काम होगा. अयोध्या के एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से होना है. कैबिनेट मंत्री ने उम्मीद जतायी है कि इसी महीने के अंत या जनवरी 2022 की शुरुआत में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. इसमें से 5.9 एकड़ भूमि की एयरपोर्ट के पक्ष में रजिस्ट्री भी हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि पीएमओ और सीएम दफ्तर से हरी झंडी मिलते ही कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी.
कैबिनेट मंत्री ने साधा सपा बसपा पर निशाना
शादी समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि बसपा के शासन काल में एससी कैंडिडेट को 10 लाख में जबकि दूसरे समाज के लोगों से 15 से 20 लाख में नौकरी दी जाती थी. उसी तरह से जब सपा का शासन काल आया तो यादवों को 10 लाख में सरकारी नौकरी व अन्य समाज के लोगों से 15 से 20 लाख रुपये लेकर नौकरी दी जाती थी. जबकि भाजपा के शासन काल में सभी को सिर्फ काबिलियत के नाम पर नौकरी दी जा रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में गरीबी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.