उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-बसपा सरकार में लाखों रुपये लेकर दी जाती थी नौकरी, हम काबिलियत पर दे रहे : नंद गोपाल नंदी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले भर के 1500 जोड़ों की कराई गई शादी. शादी समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने, जनता को संबोधित करते हुए सपा, बसपा व कांग्रेस पर साधा निशाना.

सामूहिक विवाह समारोह
सामूहिक विवाह समारोह

By

Published : Dec 11, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:56 PM IST

प्रयागराज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत के जिले भर में 1500 जोड़ों की शादी करवायी गयी. वहीं, सामूहिक विवाह में मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह करवाया गया. शादी समारोह में पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंगी गुप्ता ने सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा शासन काल में एससी और यादवों से भी लाखों रुपये लेकर नौकरी दी गयी थी. जबकि भाजपा सरकार में सभी को काबिलियत के आधार पर नौकरी दी जा रही है.

दरअसल, प्रयागराज शहर का उत्तरी इलाका तेलियरगंज में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर एक साथ 156 जोड़े सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध गए. शादी समारोह में जीन्स और टीशर्ट पहनी हुई दुल्हन लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. जीन्स-टीशर्ट पहने हुए ही दुल्हन ने पति के साथ सात फेरे लिए.

सामूहिक विवाह समारोह

'अयोध्या में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम जल्द होगा शुरू'

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ ही रजिस्ट्री का काम लगभग पूरा हो गया है. बहुत जल्द अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास का काम होगा. अयोध्या के एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से होना है. कैबिनेट मंत्री ने उम्मीद जतायी है कि इसी महीने के अंत या जनवरी 2022 की शुरुआत में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 6 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. इसमें से 5.9 एकड़ भूमि की एयरपोर्ट के पक्ष में रजिस्ट्री भी हो चुकी है. मंत्री ने कहा कि पीएमओ और सीएम दफ्तर से हरी झंडी मिलते ही कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी.

कैबिनेट मंत्री ने साधा सपा बसपा पर निशाना

शादी समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि बसपा के शासन काल में एससी कैंडिडेट को 10 लाख में जबकि दूसरे समाज के लोगों से 15 से 20 लाख में नौकरी दी जाती थी. उसी तरह से जब सपा का शासन काल आया तो यादवों को 10 लाख में सरकारी नौकरी व अन्य समाज के लोगों से 15 से 20 लाख रुपये लेकर नौकरी दी जाती थी. जबकि भाजपा के शासन काल में सभी को सिर्फ काबिलियत के नाम पर नौकरी दी जा रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में गरीबी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.

इसे भी पढे़ं-पंचतत्व में विलीन हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, बेटा अविराज व बेटी आराध्या ने दी मुखाग्नि


'सपा, बसपा, कांग्रेस ने सिर्फ मुस्लिमों को डराने का काम किया'

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पास ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भी है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा के साथ ही कांग्रेस ने भी सिर्फ मुस्लिमों को डराने का काम किया है. किसी भी सरकार ने मुस्लिमों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिमों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कर दी हैं. इससे मुस्लिम युवा कारोबार शुरू करने व शिक्षा के लिए आसानी से ऋण पा रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं को स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है.

'दूसरी बार सात फेरे लेने वालों पर होगी कार्रवाई'

प्रयागराज जिले में आयोजित शादी समारोह में सभी जोड़ों पर सरकार ने 51 हजार रुपये खर्च किए हैं. इसमें से 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में ट्रांसफर की जानी है. इसके साथ ही प्रत्येक जोड़े को दस हजार रुपये का उपहार भी दिया गया है. जबकि 6 हजार रुपये विवाह में खर्च किये गए हैं. बताया जा रहा है कि जिले में 1500 जोड़ों का एक साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसके बाद कुछ लोगों ने रकम और उपहार के लालच में दोबारा शादी करने के लिए पंजीकरण करवा लिया. हालांकि इस तरह के फ्रॉड का कोई मामला आयोजन के समय तक पकड़ में नहीं आया है. लेकिन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का साफ कहना है कि कोई सरकारी पैसे को हड़पने की कोशिश करेगा तो उसे बख्सा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 11, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details