उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवंबर में गड्ढा मुक्त होगा प्रयागराज, दिसम्बर में पूरी होगी नहरों की सफाई: डॉ. महेंद्र सिंह - prayagraj latest news

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार प्रयागराज पुहंचे. इस मौके पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

कैबिनेट मंत्री ने की बैठक.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:05 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल शक्ति मंत्रालय का गठन होने के बाद इस दिशा में कार्य भी शुरू हो गया है. सरकार बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश में जल नीति की दिशा टीम बनाकर कार्य करना शुरू करेगी.

कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

कैबिनेट मंत्री ने की बैठक.
मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल शक्ति मंत्रालय के गठन करने के बाद ही यूपी में मुख्यमंत्री योगी ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन करके इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश में जल नीति की दिशा में सरकार पूरी टीम बनाकर कार्य करना शुरू करेगी.

दिसंबर माह तक नहरों की होगी सफाई पूरी
प्रयागराज जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि नहरों की सफाई को लेकर सरकार ने तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है. विभाग के सभी अधिकारियों को नहरों की सफाई के लिए लेकर निर्देशित भी कर दिया गया है. दिसम्बर माह तक जिले और प्रदेश की नहरों की सफाई पूरी हो जाएगी. किसी भी तरह से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


प्रयागराज की सड़कें होगीं गड्ढा मुक्त
मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद की सभी सड़कें नवंबर माह तक गड्ढा मुक्त हो जाएंगी. इस उद्देश्य पर काम करना शुरू कर दिया गया है. जितनी भी सड़कें टूटी हैं, उनकी मरम्मत की जा रही है. जनपद की हर सड़क नवंबर माह तक पूरी तरह से गड्ढा मुक्त होगी. बहुत जल्द प्रयागराज की सड़कें सुंदर और गड्ढा मुक्त नजर आएंगी.


कुम्भ की दिव्यता और भव्यता को देखते हुए संगम के सभी घाटों की सफाई कराने का काम सरकार कर रही है.
-डॉ. महेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details