उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लौटन निषाद हत्याकांड: कैबिनेट मंत्री ने मृतक की पत्नी को दिया 4 लाख का चेक - प्रयागराज लौटन निषाद हत्याकांड

यूपी के प्रयागराज में जमातियों पर टिप्पणी करने वाले लौटन निषाद की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को लौटन निषाद की पत्नी को सरकार की ओर 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

कैबिनेट मंत्री ने लौटन निषाद की पत्नी को दिया 4 लाख का चेक
कैबिनेट मंत्री ने लौटन निषाद की पत्नी को दिया 4 लाख का चेक

By

Published : Jul 9, 2020, 4:34 AM IST

प्रयागराज:जिले में बीते दिनों ग्राम बक्शी मोढ़ा में तबलीगी जमातियों पर टिप्पणी करने के कारण कट्टरपंथी बदमाशों ने लौटन निषाद की हत्या कर दी थी. बुधवार को लौटन निषाद की पत्नी सविता निषाद को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से घोषित 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सविता निषाद को यह चेक प्रदान किया. कैबिनेट मंत्री ने सविता निषाद से कहा कि सरकार आपके साथ है.

क्यों की गई लौटन निषाद की हत्या
करेली के बक्शीमोढ़ा में जमातियों पर टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के दौरान गांव के लौटन निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 10 नामजद व 7 अज्ञात आरोपियों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

कैबिनेट मंत्री ने लौटन निषाद की पत्नी को दिया 4 लाख का चेक
पुलिस कस रही अपराधियों पर शिकंजाकैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मैंने विधानसभा चुनाव में गद्दी को रद्दी बनाने का संकल्प लिया था. शहर में किसी भी भूमाफिया, लूट, हत्या आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी पुलिस अधिकारी शिकंजा कस रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.

अपराधियों को जाना होगा जेल
उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले को भी बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वे कोई भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति या पुलिस का भेदिया क्यों न हो. सब पर योगी सरकार कठोर कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी. अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे जाना ही होगा.

सरकार करेगी हर संभव मदद
उन्होंने कहा कि आज शहर पश्चिमी की ऐतिहासिक पहचान विकास बन गया है. सविता निषाद के साथ मैं सदैव खड़ा रहूंगा और सरकार हर संभव मदद करेगी.

इस मौके पर एडीएम नजूल, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी, समाजसेवी जितेन्द्र बजरंगी, बक्शी मोढ़ा के ग्राम प्रधान मुबारक अली, लेखपाल प्रतीक पाण्डेय, लौटन निषाद के बड़े भाई बिरजू निषाद, समाजसेवी श्यामू भारतीया, धर्मेन्द्र निषाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details