उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कोविड केयर फंड में एक करोड़ देने का किया एलान - कोविड केयर फंड

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सृजित कोविड केयर फंड में एक करोड़ की धनराशि देने का एलान किया है. ये राशि विधान मंडल विकास निधि के अंतर्गत अंश धन से देंगे.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह
कैबिनेट मंत्री ने कोविड केयर फंड में एक करोड़ देने का ऐलान किया है.

By

Published : Apr 8, 2020, 2:30 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए सरकार को बड़े पैमाने पर की जा रही सहायता में गति प्रदान की. उन्होंने मुख्यमंत्री के सृजित उप्र कोविड केयर फण्ड को विधान मंडल विकास निधि अंतर्गत अंश धन में से एक करोड़ रुपये देने का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को स्वीकृति के लिए लिखा है.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक संदेश में प्रयागराज के निवासियों से अपील की है कि संकट की घड़ी में सभी जितना भी योगदान करें वो कम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर मैंने विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से प्रयागराज और प्रदेशवासियों की रक्षा हेतु आवश्यक उपकरण की खरीद के लिए एक करोड़ रुपये अवमुक्त करने की संस्तुति की है.

यह समय देश और प्रदेशवासियों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है. मैं सभी प्रयागराज एवं प्रदेशवासियों द्वारा बरते गए संयम के लिए हृदय से आभारी हूं. आइये हम सभी मिलकर कोरोना को हराएं और सरकार को आपके सहयोग की अपार आवश्यकता है. सरकार आपके द्वार पर हर समय खड़ी है.
सिद्धार्थनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details