प्रयागराज:मंसूर अली पार्क में सीएए और एनआरसी के विरोध में पिछले 30 दिनों से प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों महिलाओं के साथ देने के लिए कोई न कोई संगठन पहुंच रहा है. बुधवार को वकीलों और बीएचयू की छात्राओं प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर महिलाओं को अपना समर्थन दिया.
CAA प्रोटेस्ट: प्रदर्शनकारियों को मिला वकीलों और बीएचयू की छात्राओं का समर्थन - प्रयागराज की ताजा खबर
प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पिछले 30 दिनों से जारी है. वहीं प्रदर्शनकारियों का साथ देने के लिए विभिन्न संगठन भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को वकीलों और बीएचयू की छात्राओं ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया.
![CAA प्रोटेस्ट: प्रदर्शनकारियों को मिला वकीलों और बीएचयू की छात्राओं का समर्थन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6051577-thumbnail-3x2-im---copy.jpg)
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं मिला समर्थन.
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को मिला समर्थन.
यह भी पढ़ें:फतेहपुर:एक गाय के गोमूत्र और गोबर से 5 एकड़ की जैविक खेती कैसे कर रहा किसान!
वहीं, बीएचयू की आईआईटी छात्रा इशिता ने कहा कि भारत देश में बहुत से ऐसे लोग हैं. जो सीएए और एनआरसी के आधार पर नागरिता नहीं साबित कर सकते हैं. नागरिता साबित करने के उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है, तो क्या वह भारत देश के नागरिक नहीं है.