उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के पार्षद पद की एक सीट पर संपन्न हुआ उपचुनाव - प्रयागराज खबर

प्रयागराज नगर निगम के दरियाबाद वार्ड 57 भाग 1 के पार्षद के निधन के बाद 4 मई को उपचुनाव करया गया. इस दौरान शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ. सहायक निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 6 मई को मतगणना की जाएगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 4:03 AM IST

प्रयागराज: नगर निगम के दरियाबाद वार्ड-57 भाग 1 के पार्षद एहतेशाम रिजवी का निधन हो जाने के बाद 4 मई को उपचुनाव कराया गया. अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 6 मई को होगा.

बनाए गए 9 पोलिंग बूथ
इस सीट पर सपा, कांग्रेस, भाजपा, निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है. उपचुनाव के लिए तीन स्कूलों में 9 पोलिंग बूथ बनाए गए. घनी आबादी वाला यह वार्ड मुस्लिम बाहुल्‍य क्षेत्र है. उपचुनाव में भी अधिकतर प्रत्याशी भी मुस्लिम ही हैं.

कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत हुई वोटिंग
दरियाबाद प्रभारी चौकी दिलीप गुप्ता के अनुसार सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए मतदान कराया गया. बिना मास्क लगाए वोट देने पहुंचने वालों को लौटा दिया गया. सभी मतदाताओं से मास्क लगाने की अपील की गई. सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया उपचुनाव के लिए मतदान 4 मई सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला. मतों की गणना 6 मई को कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पत्नी और भाभी की तेरहवीं टाल निभा रहे खाकी का फर्ज

मतदान के दौरान हुआ शोर-शराबा
जाली मतदान को लेकर लोगो ने आरोप लगाया, लेकिन मौके पर सीओ आस्था जायसवाल पहुंची. लोगों के आरोप को सुनने के बाद मतदान करने वाले लोगों को आधार कार्ड मिलान के बाद ही जाने दिया गया. सीओ के अनुसार शांतिपूर्वक मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details