प्रयागराज:मंडी किसानों से लिए जाने वाले शुल्क आर 9 और आर 6 को हटाकर नई यूजर व्यवस्था लागू करने को लेकर मुंडेरा सब्जी मंडी में रविवार को सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मंडियों में पुरानी शुल्क व्यवस्था लागू करने की मांग की है.
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शासन-प्रशासन द्वारा मंडी किसानों पर नई यूजर व्यवस्था से मंडी किसानों का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है. व्यापारियों का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने किसानों को यह छूट दिया है कि वह फल व सब्जी जहां चाहें, बेच सकते हैं. इस पर सरकार द्वारा किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है. वहीं सरकार के इस नियम से अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यापारी लाभ उठा रहे हैं.