प्रयागराजःमाफियाअतीक अहमद के साथ एक कारोबारी के रिश्ते की शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. पुलिस ने बीते दिनों अतीक के नौकर के नाम दर्ज बेनामी संपत्ति को कुर्क किया था. इस जानकारी के बाद पुलिस अन्य बेनामी संपत्तियों के बार में जानकारी हासिल कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कारोबारी के राइस मिल और कॉलेज में निवेश से जुड़ी जानकारियां हासिल की हैं.
इम्तियाज चावल
प्रयागराज के पुराने शहर में रहने वाले राइस मिल मालिक जनपद में इम्तियाज के नाम से मशहूर हैं. उनका मारे गए बाहुबली अतीक अहमद के बीच कारोबारी रिश्ते होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसकी जांच पड़ताल के लिए पुलिस ने राइस मिल और करनाल स्थित कॉलेज संचालक इम्तियाज चावल को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की. इसके साथ ही उनके बैंक खातों की हुई लेने को साथ ही कई प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी देने के लिए समय दिया है. पुलिस ने समय पर जानकारी न देने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
व्यापार में अतीक के हिस्सेदारी का मामला
जानकारी के अनुसार इम्तियाज चावल का अतीक अहमद के साथ पुराना संबंध था. साथ ही उनके बीच कारोबारी रिश्ते भी थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि इम्तियाज चावल के राइस मिल से लेकर उसके कॉलेज और अन्य सम्पत्तियों में अतीक अहमद का भी पैसा लगा हुआ था. पुलिस ने बुधवार को इम्तियाज़ चावल को पूछताछ के लिए बुलाया और कई घंटे तक उसके कारोबार से जुड़े सवालों के जवाब पूछा. पुलिस द्वारा अतीक अहमद से जुड़े सवाल पूछने पर इम्तियाज की होश उड़ गए.
अतीक गैंग से जुड़े एक ठेकेदार से हुआ खुलासा
पुलिस ने इम्तियाज चावल से पूछी कि राइस मिल, कॉलेज और किन-किन प्रॉपर्टी में अतीक अहमद का पैसा लगा हुआ है. इस सवाल का सटीक जवाब इम्तियाज चावल नहीं दे सके. साथ ही पुलिस से अपनी तबियत बिगड़ने की बात कहने लगा. इन सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस ने इम्तियाज चावल को मोहलत दी है. इस दौरान अतीक गैंग से जुड़े एक ठेकेदार की पत्नी के नाम पर मकान दिलाने में भी इम्तियाज चावल की भूमिका भी सामने आयी है. .जिससे जुड़ी जानकारी भी पुलिस हासिल करने की कोशिश की है लेकिन अभी पुलिस को पूरी कामयाबी नहीं मिल सकी है. हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारियों की तरफ से औपचारिक जानकारी नहीं दी गयी है.