प्रयागराज : कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश के तीन जिलों में प्रयागराज से जाने वाली 9 बसों को 7 मई तक के लिए रोक दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से भेजे गए पत्र के बाद रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बसों के संचालन पर रोक लगा दी है. यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश की तरफ से बसों के संचालन को रोकने के लिए पत्र भेजा गया है. हालांकि, इस दौरान प्रयागराज की सीमा में चाकघाट तक बसें भेजी जाएंगी.
एमपी के इन जिलों में जाने वाली 9 बसें 7 मई तक निरस्त
मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त ग्वालियर मंडल की तरफ से एक पत्र प्रयागराज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भेजा गया है. पत्र के मुताबिक, बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल 7 मई तक के लिए बसों के संचालन को रोक दिया जाए, जिससे महामारी पर नियंत्रण करने के साथ ही उसको फैलने से रोका जा सके. इसके बाद प्रयागराज से मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी और सागर जिले तक जाने वाली बसों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. इसमें पांच बसें रीवा और दो-दो बसें सीधी और सागर के लिए चलती थी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस
जिले की सीमा तक चलेंगी बसें