प्रयागराज: लॉकडाउन के चलते सरकार द्वारा मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचने के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में शुक्रवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 35 सवारी से भरी बस पलट गई. इसमें 12 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया. बस पलटने से किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है, न ही किसी की मौत होने की सूचना है.
प्रयागराज: पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी, 12 मजदूर घायल - prayagraj news
यूपी के प्रयागराज जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के शहावपुर में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसा हो गया. पश्चिम बंगाल जा रही 35 सवारियों से भरी एक बस टायर पंचर होने की वजह से हाईवे से नीचे गिर गई. हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![प्रयागराज: पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी, 12 मजदूर घायल bus overturned in prayagraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7311097-thumbnail-3x2-image.jpg)
मजदूरों से भरी थी बस
क्षेत्रा अधिकारी अशोक वेंकटेस ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों से भरी बस पलटने की सूचना प्राप्त हुई है. बस में सवार 12 श्रमिक घायल हुए हैं. सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा जा गया है. ये बस जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी. शुक्रवार देर शाम नवाबगंज के शहावपुर के पास हाईवे से नीचे आ गिरी. बस में 35 श्रमिकों के सवार होने की बात सामनें आई है. सूचना मिलते ही तत्काल रूप से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
टायर पंचर होने के कारण बस पलटी
क्षेत्रा अधिकारी ने बताया कि जयपुर से आ रही बस का टायर पंचार होने की वजह से हाइवे से पलट गई. बस पलटने से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. सभी सुरक्षित निकाले गए और घायलों को एसआरएन अस्पताल भर्ती कराया गया.