उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में पुलिस पर दबंगों ने किया पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल - Abdullah village of Handia

प्रयागराज के अब्दुल्ला गांव (Abdullah village of Prayagraj) में पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया गया. घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हुए है, जिनका इलाज कराया जा रहा है.

etv bharat
पुलिस पर पथराव

By

Published : Aug 27, 2022, 5:22 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी के हंडिया थाना क्षेत्र के गांव चक अब्दुल्ला में थाना दिवस पर भूमि निस्तारण विवाद के निपटारे के लिए गई पुलिस टीम पर एक पक्ष ने हमला
(Stone pelting on police in Abdullah village) कर दिया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई. इससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. सूचना पाकर कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब जाकर हालात पर काबू पाया गया. इसके बाद आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों की तहरीर पर उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हंडिया के अब्दुल्ला गांव (Abdullah village of Handia) में रहने वाले राघव यादव अपने घर का निर्माण करवा रहे थे. इस दौरान कोर्ट के आदेश पर मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए थाने से पुलिस वालों को भेजा गया था.विपक्षी मौके पर पहुंच गए और पुलिस वालों से तू-तू मैं-मैं करने लगे. उसके बाद विपक्षियों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस पर पथराव की सूचना मिलने पर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

प्रयागराज के अब्दुल्ला गांव में पुलिस कर्मियों पर हमला

यह भी पढ़ें-आरोपी पति की निशानदही पर हत्या के 43 दिन बाद महिला का कंकाल हुआ बरामद

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि दो पुलिसकर्मी इस हमले में घायल हुए हैं. उनका इलाज करवाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस पर हमला करने वालों के ऊपर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढेंः तो ये है सोनाली फोगाट की मौत की वजह, फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details