ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: दबंगों ने गांव का आवागमन मार्ग किया बाधित - prayagraj handiya tehsil

प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना उतरांव के गांव में कुछ दबंगों ने गांव का आवागमन मार्ग बाधित कर दिया है. दबंगों ने गोबर डंप करके खड़ंजा मार्ग को ब्लॉक कर दिया है. ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

दबंगों ने किया आवागमन मार्ग बाधित
दबंगों ने किया आवागमन मार्ग बाधित
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:17 PM IST

प्रयागराज:जिले के हंडिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना उतरांव क्षेत्र के नरहरपुर गांव में दबंगों द्वारा आवागमन मार्ग बाधित करने का मामला सामने आया है. नरहरपुर गांव में दबंगों ने गांव के खड़ंजा मार्ग के आवागमन को ब्लॉक कर दिया है. इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना उतरांव, एसडीएम और डीएम तक दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

दबंगों ने किया आवागमन मार्ग बाधित.
थाना उतरांव के नरहरपुर गांव के पीड़ित परिवार की शिकायत पर न्याय न होने की वजह से पीड़ित ग्रामीण परिवारों ने एसडीएम के खिलाफ आवाज बुलंद की है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन हम पीड़ितों की सुनने के बजाए दबंगों की सुनता है और उसी के पक्ष में काम करता है.गोबर डंप कर आवागमन किया बाधितनरहरपुर गांव में खड़ंजा मार्ग पर गांव के दबंगों द्वारा गोबर डंप कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है. रास्ते में गोबर डंप होने से रास्ता पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है. इससे गांव के कई परिवारों को आने-जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव निवासी लालचंद ने बताया कि गांव का यह मार्ग पुश्तैनी है, जबकि अब यह पुस्तैनी मार्ग खड़ंजा मार्ग के रूप में बदल गया है. लालचंद ने बताया कि इस रास्ते से गांव के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन है, लेकिन पिछले दो-ढाई साल से गांव के दबंग हमेशा इस मर्ग को बाधित करने का प्रयास करते रहे हैं और आखिरकार रास्ते में गोबर डंप करके खड़ंजा मार्ग को ब्लॉक कर दिया.पीड़ित परिवारों का एसडीएम पर आरोपपीड़ित परिवारों का आरोप है कि एसडीएम हम पीड़ित परिवारों की सुनने की बजाए दबंग सुरेश यादव, दिनेश यादव, प्रमोद कुमार यादव की सुनते हैं और उनके पक्ष में कार्य करते हैं. ग्रामीण मंजू ने बताया कि दबंग परिवारों ने इसके पहले भी रास्ते को बाधित करने का प्रयास किया था, लेकिन इससे पूर्व एसडीएम ने रास्ते को खाली कराकर ग्रामीणों के आवागमन के लिए रास्ता खोल दिया था. ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनगांव के कई ग्रामीणों ने लामबंद होकर दबंगों के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है. ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि इसके पहले उसी स्थान पर दबंगों ने दीवार उठाकर कब्जा किया था. यह दीवार एसडीएम द्वारा राजस्व टीम की रिपोर्ट पर हट गई थी. दिवाल हटने के बाद गोबर डंप हो जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details