प्रयागराज: दबंगों की हरकत का वीडियो बनाने पर दबंगों ने दसवीं के छात्र की पिटाई कर उसका मोबाइल तोड़ दिया. मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बघाड़ा इलाके का है. यहां पूर्वांचल चौराहे के पास राजनीतिक दल का झंडा लहराने वाले एक युवक की कुछ दबंग पिटाई कर रहे थे. इस दौरान एक दसवीं के छात्र ने दबंगई की घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जैसे ही दबंगों की निगाह वीडियो बनाने वाले छात्र पर पड़ी तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दबंगों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया. मामले में छात्र ने कर्नलगंज थाने में 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के बघाड़ा इलाके में मतगणना से एक दिन पहले रात में एक युवक भाजपा का झंडा लहराते हुए जा रहा था. तभी झंडा देखते ही वहां के रहने वाले कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई. दबंग युवक उसकी पिटाई करने लगे और उसके हाथ से झंडा छीनकर फेंक दिया. इसके बाद युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे और डंडे बरसाने लगे. बीच बाजार में इस तरह की घटना देख पास से गुजर रहे दसवीं के छात्र ने उस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. छात्र को वीडियो बनाता देखकर दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी और उसका मोबाइल तोड़ दिया.