प्रयागराज:रेप के आरोपी बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद अतुल राय (Atul Rai) को बड़ा झटका लगा है. प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अतुल राय (Atul Rai) की अर्जी खारिज कर दी है. बसपा सांसद अतुल राय इस वक्त नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 7 सितंबर को अतुल राय के बयान दर्ज होंगे.
बलिया की एक युवती द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों में घिरे बीएसपी के सांसद अतुल राय को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अतुल राय की तरफ से छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम विवेचना कराए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की गई थी, जिसको लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को अर्जी को खारिज कर दिया है. अब 7 सितंबर को अतुल राय को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके बयान दर्ज होंगे.
कोर्ट ने प्रयागराज के एसएसपी को पुलिस सुरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल से पेश करने का आदेश दिया है. जबकि शिकायतकर्ता छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. अब तक हुई जांच को लेकर सांसद अतुल राय की तरफ से सवाल उठाए गए थे. पूर्वांचल के मऊ जिले से घोसी सीट से अतुल राय बसपा के सांसद हैं, जो नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं.
अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज है. एफआईआर के मुताबिक 7 मार्च 2018 को अपने पत्नी से मिलने के बहाने फ्लैट में बुलाकर रेप का मामला दर्ज किया गया था, जिसका वीडियो बना लिया गया था और वायरल करने की धमकी दे रहे थे. पीड़िता ने ब्लैकमेल कर लगातार शोषण का भी आरोप लगाया था.
2018 में अतुल राय पर दुष्कर्म का लगाया था आरोप
बता दें कि, बलिया की रहने वाली एक युवती ने मऊ के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय पर आरोप लगाए थे कि अतुल ने सात मार्च 2018 को उसे वाराणसी के लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था. वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया. युवती वाराणसी के एक कॉलेज की छात्रा रह चुकी है. इस मामले में पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.