प्रयागराज:यूपी चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाताार जनसभा व रोड शो किया जा रहा है. इतना ही नहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में संगम नगरी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रत्याशी अजय कुमार के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने भाजपा व सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था व संप्रदायिक सौहार्द खराब करने में दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं.
दरअसल, 27 फरवरी को प्रयागराज में पांचवें चरण का मतदाना होना है और आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. कोई कोर-कसर न रह जाए, इसलिए सभी दल इस अंतिम मौके का फायदा उठा रहे हैं. संगम नगरी पहुंचे बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीएसपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज नहीं है. केवल अब बहन मायावती हैं जो कानून का राज दे सकती हैं. ऐसे में लोगों को इस बार एकजुट होकर बसपा की सरकार बनाने की जरूरत है.