उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली पार्टी : सतीश चंद्र मिश्रा - प्रयागराज लेटेस्ट न्यूज

गुरुवार को बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा जनसभा को संबोधित करने प्रयागराज के कीडगंज पहुंचे. उन्होंने शहर दक्षिणी से बीएसपी प्रत्याशी देवेंद्र मिश्रा नगरहा के समर्थन में वोट मांगे. दक्षिणी विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी का बिना नाम लिए दल बदलू करार दिया. उन्होंने सपा-भाजपा दोनों को सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली पार्टी बताया.

etv bharat
राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की जनसभा

By

Published : Feb 25, 2022, 10:11 AM IST

प्रयागराज: गुरुवार को बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा जनसभा को संबोधित करने प्रयागराज के कीडगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर दक्षिणी से बीएसपी प्रत्याशी देवेंद्र मिश्रा नगरहा के समर्थन में वोट मांगे. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिणी विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी का बिना नाम लिए दल बदलू करार दिया. सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा और सपा दोनों को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने में दोनों पार्टियों को जिम्मेदार बताया.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में 27 फरवरी को प्रयागराज में मतदान होना है. ऐसे में प्रयागराज में प्रचार-प्रसार 25 फरवरी की शाम से थम जाएगा. इससे पहले सियासी दिग्गजों ने जोर-आजमाइश तेज कर दी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में जनसभा कर जहां पूर्व की सपा-बसपा सरकारों पर निशाना साधा, तो वहीं एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया. अखिलेश यादव ने भी प्रयागराज में चुनावी जनसभा कर मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा



इसी बीच बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. यहां शहर दक्षिणी विधानसभा में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने जनसभा की. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल की सरकार ने उत्तर प्रदेश का बंटाधार कर दिया है. उत्तर प्रदेश बदहाली के कगार पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार

इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने बगैर नाम लिए योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज कहा हैं, कल कहां थे, इनको आज यहां कौन पहुंचाया है, किसकी बदौलत यहां तक पहुंचे हैं और ये कल कहां होंगे, इसका इन्हें खुद भी अंदाजा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज सिर्फ बहन मायावती दे सकती हैं. ऐसे में लोगों को इस बार एकजुट होने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश बदहाली के कगार पर है, विकास का पहिया थम गया है. कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details