प्रयागराज: संगम नगरी में 14 जनवरी को शख्स को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के छोटे भाई समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार का कहना है कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को इसलिए गोली मरवा दी क्योंकि उसको शक था कि पिता उससे सौतेला व्यवहार करता है.
पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार का कहना है कि प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने संदीप कुमार के ऊपर गोली से फायर कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में बुधवार को इस केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवक के सगे छोटे भाई भास्कर सहित उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त दीपक ने बताया कि पिता अयोध्या प्रसाद के सौतेले व्यवहार से भास्कर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने सगे बड़े भाई की हत्या की योजना बनाई थी. इसी के चलते उन्होंने 14 तारीख को मौका पाकर उस पर फायर कर दिया था.