प्रयागराज: धूमनगंज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के खास शूटर कम्मू जाबिर के भाई राहिल को गिरफ्तार किया है. राहिल के पास से पुलिस को देशी बम बरामद हुए हैं. पकड़े गए राहिल पर चार आपराधिक केस दर्ज हैं. पहले से दर्ज मामलों की वजह से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में रहने वाला कम्मू जाबिर मृतक माफिया अतीक अहमद के गैंग के सबसे शार्प शूटरों में एक है. कम्मू जाबिर अंडरग्राउंड हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अतीक के शार्प शूटर कम्मू जाबिर का भाई राहिल किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से धूमनगंज इलाके में मौजूद है. इसके बाद इलाके की पुलिस ने घेराबंदी करके राहिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राहिल की तलाशी ली तो उसके पास से एक दो नहीं बल्कि 6 देसी बम बरामद हुए. पुलिस ने बरामद किए गए बमों को निष्क्रिय कर आगे की कार्रवाई की.
इसे भी पढे़-दरवाजे पर बैठी महिला का अपहरण कर पड़ोसियों ने किया गैंगरेप, खेत में छोड़कर भागे