प्रयागराजःथाना मऊआइमा अंतर्गत मऊआइमा कस्बा पूरा मियां जी में एक युवक का निकाह हुआ था. सुहाग की सेज पर नवविवाहिता की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने नवविवाहिता के पति की तलाश की तो वह गायब मिला. इसकी जानकारी दुल्हन के परिजनों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गए. मायके वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सुहाग की सेज पर मिली दुल्हन की लाश, दूल्हे की हो रही तलाश - पति की तलाश
थाना मऊआइमा अंतर्गत मऊआइमा कस्बा पूरा मियां जी में एक युवक का निकाह हुआ था. सुहाग की सेज पर नवविवाहिता की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने नवविवाहिता के पति की तलाश की तो वह गायब मिला.
सुबह महिलाओं को मिला शव
मामला मऊआइमा थाने के अंतर्गत मऊआइमा कस्बा मोहल्ला पूरा मियां जी का है. यहां पर खलील अहमद के पुत्र मोहम्मद नफीस का निकाह सोरांव थाना क्षेत्र के सेवई गांव निवासी मोहम्मद नसीम की पुत्री नुजहत बानो के साथ हुआ था. रविवार को मऊआइमा से मोहम्मद नफीस की बारात पहुंची. वहां पर निकाह संपन्न हुआ. विदाई के बाद देर रात मोहम्मद नफीस अपने परिवार वालों के साथ मऊआइमा स्थित अपने घर आ गया. रविवार की रात भोजन करने के बाद दूल्हा और दुल्हन अपने कमरे में चले गए. महिलाएं सोमवार सुबह दुल्हन के कमरे में गईं तो वहां नजारा देख उनके होश उड़ गए. कमरे में सुहाग की सेज पर दुल्हन का शव पड़ा था.
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
महिलाओं ने इस घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी. इस पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. किसी ने दुल्हन के मायके वालों को भी सूचना दे दी. इस पर दुल्हन के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मऊआइमा थाना प्रभारी ने बताया कि दुल्हन के मायके वालों की तहरीर पर दूल्हे और दूल्हे के घर वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.