प्रयागराज: जिले में 27 मार्च को पांचवें चरण में मतदान होना है. मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशी जीत हासिल करने की हर जतन में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज की दक्षिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की तरफ से ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सम्मेलन में आशीर्वाद समारोह मनाया गया, जिसमें ब्राह्मणों ने भाजपा उम्मीदवार को जीत का आशीर्वाद दिया.
गौरतलब है कि प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नंद गोपाल नंदी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनसभा की. इससे पहले नंद गोपाल नंदी के समर्थन में आशीर्वाद समारोह के नाम पर ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के साथ पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी भी मौजूद थे. इस ब्राह्मण समम्मेलन में कैबिनेट मंत्री नंदी को ब्राह्मणों से जीत का आशीर्वाद दिलाया गया. जाहिर है कि ऐसे जातीय सम्मेलन आयोजित कर राजनेता जातीय समीकरण बैठाने और मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग इलाकों में जनसभा करके भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे. रात को दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज चौराहे पर जनसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों से नंद गोपाल नंदी को वोट देकर एक बार फिर से विधायक चुनने की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने व्यापारियों से भी सुरक्षित माहौल में व्यापार करने की बात कहते हुए भाजपा को समर्थन देने की अपील की.
इस दौरान पूर्व राज्यपाल पं. केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि जब देश संकट में होता है या कोई विशेष आवश्यकता होती है, तो ब्राह्मण समाज के लोग हमेशा आगे आकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज और राष्ट्र का मार्गदर्शन करते हैं. ब्राह्मण समाज सुधारक है. वो यह नहीं सोचता कि उसका शिष्य ब्राह्मण है या किसी और जाति का. ब्राम्हण समाज को सही दिशा में काम करने के लिए प्रशिक्षित करता है.