प्रयागराज: प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बने रेलवे ओवरब्रिज के पास एक बार फिर बम डिवाइस मिलने की सूचना से मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं, इसकी जानकारी के बाद मौके पहुंची कई थानों की पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच की तो पाया कि किसी शरारती तत्व ने माहौल बिगाड़ने के मकसद से जानबूझकर शरारत की है. बताया गया कि मौके से बरामद डिवाइस नकली है. हालांकि, पुलिस ने इस डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास बम की अफवाह कोई पहली बार नहीं उड़ी है. बल्कि इससे पहले भी चार बार ऐसी घटना हो चुकी है. लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. इसके पहले भी ऐसे ही शरारती तत्व ने ब्रिज के ऊपर नकली बम डिवाइस रख दी थी. जिसको देखते ही वहां से गुजरने वालों में दहशत फैल गई थी और लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने जब छानबीन की तो डिवाइस नकली निकली.
इसे भी पढ़ें - परिजनों से रूठकर घर से भागे किशोर पंजाब में मिले, पुलिस ने घर वालों को सौंपा...