प्रयागराज :रेलवे की पार्सल बोगी से चलती ट्रेन में महिला का शव रखा हुआ ताबूत गुम हो गया. चलती ट्रेन में ताबूत गायब होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद गुम हुए ताबूत की आरपीएफ ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी जांच-पड़ताल के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले में मैहर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास ताबूत पड़ा मिला.
ट्रेन से गिरने के बाद ताबूत क्षतिग्रस्त हो गया था. ताबूत की मरम्मत करवाने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने उसमें शव रखकर दूसरी ट्रेन से प्रयागराज जिले के छिवकी स्टेशन तक भेजा. जिसके बाद मृतक महिला के परिजन ताबूत लेकर चले गए. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को मुम्बई से चली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी मडियाहू एक्सप्रेस 12167 सोमवार की रात प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पहुंची. मुम्बई से ट्रेन के फ्रंट एसएलआर पार्सल केबिन में महिला का शव रखा हुआ ताबूत लोड किया गया था. जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने पार्सल केबिन को लॉक करके सील कर दिया. ट्रेन अगले दिन जब प्रयागराज पहुंची, तो उस पार्सल केबिन से ताबूत नहीं मिला. चलती हुई ट्रेन से ताबूत गायब होने के बाद नाराज परिजनों ने छिवकी स्टेशन पर हंगामा किया. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने छानबीन कराकर ताबूत को बरामद करके महिला के परिजनों को सौंप दिया.
बता दें, कि प्रतापगढ़ की रहने वाली कैंसर पीड़ित महिला की मुम्बई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला के परिजन शव को ताबूत में पैक करके प्रयागराज लाने के लिए ट्रेन में बैठ गए. मुम्बई से ट्रेन के रवाना होने से पहले परिजनों ने महिला के शव को सामान रखने वाली फ्रंट एसएलआर पार्सल केबिन में रख दिया.