उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताबूत में रखा हुआ महिला का शव चलती ट्रेन से हुआ गायब, पढ़िए फिर क्या हुआ

चलती ट्रेन में महिला का शव रखा हुआ ताबूत गायब होने से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद अधिकारियों ने ताबूत बरामद करके उसे महिला के परिजनों को सौंप दिया.

ताबूत में रखा हुआ महिला का शव चलती ट्रेन से हुआ गायब
ताबूत में रखा हुआ महिला का शव चलती ट्रेन से हुआ गायब

By

Published : Sep 15, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 11:07 PM IST

प्रयागराज :रेलवे की पार्सल बोगी से चलती ट्रेन में महिला का शव रखा हुआ ताबूत गुम हो गया. चलती ट्रेन में ताबूत गायब होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद गुम हुए ताबूत की आरपीएफ ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी जांच-पड़ताल के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले में मैहर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास ताबूत पड़ा मिला.

ट्रेन से गिरने के बाद ताबूत क्षतिग्रस्त हो गया था. ताबूत की मरम्मत करवाने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने उसमें शव रखकर दूसरी ट्रेन से प्रयागराज जिले के छिवकी स्टेशन तक भेजा. जिसके बाद मृतक महिला के परिजन ताबूत लेकर चले गए. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को मुम्बई से चली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एलटीटी मडियाहू एक्सप्रेस 12167 सोमवार की रात प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पहुंची. मुम्बई से ट्रेन के फ्रंट एसएलआर पार्सल केबिन में महिला का शव रखा हुआ ताबूत लोड किया गया था. जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने पार्सल केबिन को लॉक करके सील कर दिया. ट्रेन अगले दिन जब प्रयागराज पहुंची, तो उस पार्सल केबिन से ताबूत नहीं मिला. चलती हुई ट्रेन से ताबूत गायब होने के बाद नाराज परिजनों ने छिवकी स्टेशन पर हंगामा किया. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने छानबीन कराकर ताबूत को बरामद करके महिला के परिजनों को सौंप दिया.

ताबूत में रखा हुआ महिला का शव चलती ट्रेन से हुआ गायब

बता दें, कि प्रतापगढ़ की रहने वाली कैंसर पीड़ित महिला की मुम्बई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला के परिजन शव को ताबूत में पैक करके प्रयागराज लाने के लिए ट्रेन में बैठ गए. मुम्बई से ट्रेन के रवाना होने से पहले परिजनों ने महिला के शव को सामान रखने वाली फ्रंट एसएलआर पार्सल केबिन में रख दिया.

जिसके बाद पार्सल बोगी को लॉक कर ट्रेन प्रयागराज के लिए चली. दूसरे दिन शाम को ट्रेन जब प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो परिजन ताबूत लेने के लिए पार्सल बोगी तक गए. जहां पहुंचने पर रेलवे कर्मियों ने उन्हें बताया कि ताबूत पार्सल बोगी से गायब हो गया है. इतना सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने लगे. जिसके बाद रेलवे में अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया और रुट के सभी आरपीएफ स्टेशन को एलर्ट जारी कर ताबूत तलाशने के निर्देश दिए.

इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किसी पागल व्यक्ति ने पार्सल बोगी के सील लॉक को तोड़ दिया था. जिसकी वजह से ताबूत फिसलकर गिर गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की टीमों ने ताबूत की तलाश शुरू की. तभी मध्य प्रदेश के मैहर स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे ताबूत पड़ा हुआ मिला.

गिरने की वजह से टूटे हुए ताबूत की मरम्मत करवाकर उसे प्रयागराज भेज दिया गया. उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि एनसीआर की तरफ से महिला के शव को उनके परिजनों को सुरक्षित तरीके से सौंप दिया गया है. शव सतना जिले में मिला था, जो पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. वहां से शव दूसरी ट्रेन से प्रयागराज भेजा गया. जिसके बाद महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे पढ़ें- रेप के मामले में यूपी नंबर दो, फिर भी महिला अपराधों में कमी

Last Updated : Sep 15, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details