उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता युवक का नाले में मिला शव - युवक का नाले में मिला शव

जिले के करेली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नाले में पड़ा हुआ मिला. युवक 29 जनवरी से लापता था.

body of missing youth found in drain in kareli
युवक का नाले में मिला शव.

By

Published : Feb 4, 2021, 3:07 AM IST

प्रयागराज :थाना करेली क्षेत्र के अंतर्गत सदियांपुर का संदीप निषाद 29 जनवरी की शाम 6 बजे से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना करेली में दर्ज कराई गई थी. घर वालों के सूचना अनुसार संदीप ने नीली जींस, सफेद टी शर्ट, काली जैकेट और फैंसी काला जूता पहना हुआ था.

तीन फरवरी को नाले में स्थानीय लोगों ने लाश देखी थी, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. करेली पुलिस ने मृतक की बॉडी को बाहर निकाला तो उसकी पहचान 21 वर्षीय युवक संदीप निषाद के रूप में हुई. जब संदीप की लाश मिलने की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस भी मामले में तफ्तीश कर रही है.

करेली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार, संदीप 29 जनवरी की शाम को लापता हुआ. परिजनों ने 30 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 3 फरवरी को मृतक नाले में मृत पाया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details