प्रयागराज: जिले के मेजा तहसील के जेवनिया प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक तिवारी ने गरीब और जरूरतमंदों को कंबल बांटे. शुक्रवार रात को वे 200 कंबल लेकर निकले और जो कोई भी ठंड में ठिठुरता नजर आया उसे कंबल दिया. अभिषेक के इस काम की क्षेत्र में काफी तारीफ हो रही है.
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल - कड़ाके की ठंड
यूपी के प्रयागराज जिले में शुक्रवार की आधी रात प्रधान प्रतिनिधि ने ठंड में ठिठुर रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए. प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक तिवारी लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
शहर में शुक्रवार को दिन काफी ठंडा रहा. दिन भर चली बर्फीली हवाओं ने पारे को 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा दिया. ऐसी हालत में गरीब और लाचार लोग ठंड में ठिठुरते नजर आए. इस पर प्रधान प्रतिनिधि ने कंबल बांटकर लोगों को राहत देने की कोशिश की. उनके साथ चौकी प्रभारी आशुतोष दीक्षित, उप निरीक्षक दिनेश यादव, अजय कुमार शुक्ला, आशीष पांडे, गुलशन यादव, मनीष शुक्ला भी थे. इन लोगों ने रामनगर, सोनार का तारा, ऊंचडीह, सिरसा, अमिलहवा, मेजारोड रेलवे और मेजारोड चौराहे में रात में खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंदों को कंबल दिए. इससे कड़ाके की ठंड में कंपकपा रहे लोगों को कुछ गरमाहट मिल सकी.
प्रधान प्रतिनिधि हर साल माघ मास में अपने आवास पर 1500 गरीबों को कंबल और रजाई बांटते हैं. इसकी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन अचानक पारा गिरने से ठंड बढ़ गई. इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शुक्रवार रात में ही 200 लोगों को कंबल व रजाई बांट दिए.