उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - नारीबारी में टोंस नदी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को गऊघाट स्थित टोंस नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. वहीं वापसी में डिप्टी सीएम का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्य

By

Published : Dec 6, 2020, 10:46 PM IST

प्रयागराजःजिले के गऊघाट नारीबारी में टोंस नदी पर बनने वाले नाबार्ड योजना के तहत टू लेन पुल का रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिलान्यास और भूमि पूजन किया. वापसी के दौरान नारीबारी से लेकर जारी बाजार, गौहनिया, घूरपुर, इरादतगंज आदि स्थानों पर उपमुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का जोरदार स्वागत

वहीं उपमुख्यमंत्री के द्वारा सभी स्थानों पर थोड़े-थोड़े समय पर रुक-रुक कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन अनोखे अंदाज में किया गया. जारी बाजार और घूरपुर बाजार में उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल के पदाधिकारी इकट्ठा हुए थे. इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री से व्यापार में आने वाली कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया.

वहीं जारी बाजार मे संघ के पदाधिकारी वीरेंद्र जायसवाल के आवास पर उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जारी बाजार व्यापार समिति से जुड़े हुए और पार्टी के सक्रिय सदस्यों में सुमार दिलीप कुमार केसरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौधियारा शिव प्रसाद केशरवानी, मुन्ना गौतम, मयंक जायसवाल, प्रकाश चंद्र शुक्ला प्रचंड, श्रीकांत चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे. वहीं घूरपुर कस्बे में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल और मिश्रीलाल केसरवानी के साथ घूरपुर कस्बे के व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details