उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्री न बनाए जाने से क्यों खुश हैं बीजेपी कार्यकर्ता? प्रयागराज में क्यों बंटी मिठाई?

सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्री न बनाए जाने को लेकर प्रयागराज के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर भ्रष्टाचार और कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीएम योगी का धन्यवाद किया है.

etv bharat
सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्री न बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

By

Published : Mar 26, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 2:55 PM IST

प्रयागराज: मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार शपथ लेने के बाद प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं. इसके इतर प्रयागराज के कार्यकर्ता सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्री न बनाए जाने को लेकर जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसके चलते पार्टी के इस फैसले से खुश हुए कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी को बधाई दी है.

बता दें कि सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज के शहर पश्चिमी से विधायक हैं. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्री बनाया गया था. लेकिन दूसरे कार्यकाल में उनको मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है. पार्टी के इस फैसले से प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और सीएम योगी को बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मिठाई बांटी. इसके साथ ही पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार की है. उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया है.

सिद्धार्थनाथ सिंह को मंत्री न बनाए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

यह भी पढ़ें-सीएम योगी का पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला, तीन महीने तक फ्री राशन देने का ऐलान

कार्यकर्ता हिमांशु शुक्ला ने यह भी आरोप लगाए की पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कभी कार्यकर्ताओं से मिलते नहीं थे. इसके अलावा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगवाए गए हैं. हिमांशु शुक्ला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में सिद्धार्थनाथ सिंह को शामिल न करके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. इसके लिए वो सीएम योगी का धन्यवाद करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 26, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details