प्रयागराज :प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों को जहां आठ सीटों पर जीत मिली है. वहीं, समाजवादी पार्टी को भी जिले की चार सीटों पर जीत हासिल हुई है. पिछले चुनाव के मुकाबले सपा को इस बार तीन सीटों का फायदा मिला है. जबकि, भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी दलों को एक सीट का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान बहुजन समाज पार्टी को उठाना पड़ा और पिछले चुनाव में उसे जहां दो सीटें मिली थीं इस बार बसपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी है. कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवार तो सीधी लड़ाई में भी किसी सीट पर नहीं रहे हैं. जिले की तीनों शहरी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. ग्रामीण क्षेत्र की नौ सीटों में से चार पर सपा को जीत मिली है तो वहीं भाजपा को पांच सीटों पर जीत मिली है.
प्रयागराज की किस सीट पर किसको किससे मिली जीत
शहर उत्तरी सीट पर भाजपा के हर्ष वर्धन बाजपेयी को 96 हजार 890 वोट पाकर एक बारफिर से विधायक चुन लिये गये हैं. जबकि, समाजवादी पार्टी के संदीप यादव 42 हजार 7 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं, चार बार विधायक बनने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले अनुग्रह नारायण सिंह को इस सीट पर इस बार जनता ने तीसरे स्थान पर भेज दिया. उत्तराखंड के प्रभारी रहे अनुग्रह नारायण सिंह को 23 हजार 571 वोट ही मिल सके. अनुग्रह नारायण अभी तक जितने भी चुनाव लड़े थे, सभी में उन्हें पहले या दूसरे स्थान पर रहने का मौका मिला था. इस बार कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को शहर उत्तरी की जनता तीसरे पायदान पर भेज दिया. जबकि बसपा के उम्मीदवार संजय गोस्वामी को 9 हजार 614 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
शहर दक्षिणी सीट से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा प्रत्याशी को शिकस्त देते हुये दूसरी बार लगातार जीत हासिल की. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 97 हजार 487 वोट मिले औऱ दूसरे नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला को 71 हजार 70 वोट ही मिले. जबकि, कांग्रेस की महिला प्रत्याशी अल्पना निषाद को सिर्फ 2 हजार 91 वोट मिले और बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र मिश्रा नगरहा को 4 हजार 141 वोट ही मिल सके.
शहर पश्चिमी विधान सभा सीट सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार महिला नेता ऋचा सिंह को दूसरी बार शिकस्त दी है. सिद्धार्थ नाथ सिंह को जहां 1 लाख 17 हजार 717 वोट मिले हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ऋचा सिंह को 88 हजार 181 वोट मिले. जबकि, बसपा के प्रत्याशी को 7 हजार 478 वोट मिले और कांग्रेस के उम्मीदवार तस्लीमउद्दीन को सिर्फ 2 हजार 259 वोट ही मिल सके.
कोरांव से भाजपा के राजमणि कोल भाजपा जीते. उन्हें 84 हजार 418 वोट मिले हैं, जबकि सपा के रामदेव निडर को 59 हजार 697 वोट के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पडा. 26 हजार 307 वोट बसपा के राजबली जैसल को मिले और कांग्रेस के राम कृपाल को 21 हजार 450 वोट ही मिल सके.
करछना विधानसभा सीट को जिले में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है. इस सीट से सपा के उज्जवल रमण सिंह को भाजपा निषाद पार्टी के साझा उम्मीदवार पीयूष रंजन निषाद ने हराया है. पीयूष रंजन निषाद को जहां 89 हजार 337 वोट मिले हैं. वहीं, सपा से विधायक रहे उज्जवल रमण सिंह को 79 हजार 753 वोट ही मिल सके. इसी तरह से बसपा उम्मीदवार अरविंद कुमार शुक्ला को 21 हजार 878 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी रिंकी पटेल को महज 4 हजार 330 मत ही हासिल हुए.
बारा विधानसभा सीट से भाजपा अपना दल एस के साझा उम्मीदवार वाचस्पति को जीत मिली है. वाचस्पति को 89 हजार 3 वोट मिले. वहीं, सपा के अजय मुन्ना को 76 हजार 210 वोट मिले. दूसरी तरफ बसपा के डॉ अजय कुमार को 22 हजार 656 वोट हासिल हुये तो कांग्रेस को प्रत्याशी मंजू संत को 3 हजार 431 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
मेजा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप सिंह ने भाजपा की नीलम करवरिया को हराया है. पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे संदीप सिंह को 78 हजार 164 वोट मिले. बीजेपी की महिला विधायक नीलम करवरिया को 74 हजार 869 वोट ही हासिल हो सके. इस सीट से बसपा के प्रत्याशी सर्वेश चंद्र तिवारी को 22 हजार 839 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस की महिला प्रत्याशी शालिनी द्विवेदी को सिर्फ 1 हजार 547 वोट ही मिल सके.