उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बीजेपी की महिला नेता ने बेटी के लिए सीएम और पीएम से लगाई न्याय की गुहार - भाजपा की महिला नेता ने दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराया मुकदमा

धूमनगंज थाना क्षेत्र में भाजपा की एक महिला नेता ने अपनी बेटी पर दहेज के लिए हुए जुल्म पर मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि लड़की के ससुराल वाले धमकी दे रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है.

पूनम संत, पीड़िता की मां.

By

Published : Jul 14, 2019, 5:57 AM IST

प्रयागराज : धूमनगंज थाना क्षेत्र में कौशल विकास योजना की प्रभारी और भाजपा नेता पूनम संत ने अपनी बेटी दीपिका के ऊपर हो रहे दहेज उत्पीड़न को लेकर धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पूनम संत ने अपनी बेटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है.

बीजेपी की महिला नेता ने दर्ज कराया मुकदमा.

ससुराल वाले कर रहे परेशान -

  • पूनम संत की बेटी दीपिका की शादी 25 जून 2018 को गाजियाबाद के सिद्धार्थ कश्यप के साथ हुई थी.
  • दहेज में 25 लाख नगद और करीब 40 लाख के जेवर के साथ सभी सामान दिए गए.
  • शादी के कुछ दिन बाद पति और उसके घर वाले 10 लाख रुपये और गाड़ी की डिमांड करने लगे.
  • लड़की के इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई.
  • पूनम संत ने धूमनगंज थाने में लड़की की तरफ से पति, ससुर सहित कई पर मुकदमा दर्ज कराया है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई है.
  • एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details