प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह (Arun Singh MP Rajya Sabha) रविवार (20 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचे. यहां पर उन्होंने सपा अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव हल्के बयान दे रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को शेखचिल्ली बताते हुए उनपर अपरिपक्व बयानबाजी करने का भी आरोप लगाया. यही नहीं भाजपा नेता का यह भी दावा है कि यूपी में उनको तीन सौ के पार सीटें मिलने वाली हैं.
भाजपा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रयागराज में दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. वे जिले की गंगापार और यमुनापार की सीटों पर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभा करके वोट मांगेंगे. चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले सांसद अरुण सिंह (arun singh press conference) ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए उन्हें हल्के और अपरिपक्व बयान देने वाला नेता बताया. इसके साथ ही अखिलेश यादव पर उनके कार्यकाल में दंगे करवाने का आरोप भी लगाया है.
उनका कहना है कि सपा शासनकाल में सात सौ दंगे हुए थे. अखिलेश राज में यूपी में दंगा युक्त प्रदेश बन गया था. जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है तब से प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार ने सिर्फ माफिया के अवैध ठिकानों पर ही बुलडोजर नहीं चलाया है, बल्कि माफिया सोच रखने वालों के अरमानों पर भी बुलडोजर चला है. इसकी चेतावनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन लोगों को दे रहे हैं जो ये सोच रहे हैं कि योगीराज जाने वाला है. ऐसे लोगों को सीएम योगी चेतावनी दे रहे हैं कि गलतफहमी में पड़कर वो कोई गलत कदम न उठाएं, क्योंकि दोबारा सत्ता में आने के बाद भी माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी.