उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून के विरोध के नाम पर जनता को भड़का रहा विपक्ष: डॉ. विजय सोनकर शास्त्री - prayagraj news

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हुई हिंसा को देखते हुए भाजपा द्वारा जिले भर में अभियान चला रही है. इस अभियान के माध्यम से वह जनता को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में जानकारी देने का काम कर रही है. इसी सिलसिले में प्रयागराज में सर्किट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री ने प्रेस वार्ता कर तमाम जानकारी दी.

etv bharat
प्रेस वार्ता कर जानकारी देते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री.

By

Published : Jan 4, 2020, 3:14 PM IST

प्रयागराज:नागरिकता संशोधन कानून 2019 के बारे में जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिले भर में अभियान चलाया है. इसी सिलसिले में शनिवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने प्रेसवार्ता की.

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की प्रेस वार्ता
प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल, अपनी राजनीतिक आधार को खो चुके हैं. अपने राजनीतिक आधार को खोजने के लिए जनता में जगह बनाने के इस समय विरोधी शक्तियों के साथ मिलकर भ्रम फैलाने का कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो नागरिकता संशोधन अधिनियम है, अब यह कानून बन चुका है, अब यह बिल नहीं है.

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री.
यह कानून देश के किसी नागरिक पर लागू नहीं होताइस कानून के विरोध के नाम पर जनता को केवल भड़काने का काम कर रहे हैं. वास्तविकता तो यह है कि इस कानून से देश के किसी भी नागरिक को चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम-सिख-ईसाई हो कोई लेना देना नहीं. यह तो बाहर से जो शरणार्थी भारत आए हैं, जो धार्मिक आधार पर पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में उत्पीड़ित किये गए हैं. उनके लिए यह कानून है. उसमें अधिकतर हिंदू हैं और हिंदू में भी वह ज्यादातर दलित समाज के लोग हैं. यह वह लोग हैं जिन्हें बंटवारे के समय वहां रोक लिया गया था. वहां मुस्लिम सफाई के कार्य में नहीं हैं. आज भी यह डाटा देखा जा सकता है. ऐसे लोगों को, ऐसे विचारों को, ऐसे हिंदुओं को, सिखों को, ऐसे ईसाइयों को, अगर भारत सरकार नागरिकता देकर उनके जीवन को बेहतर बना रही है, तो इस पर किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details