उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद की फिसली जुबान, चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को बताया जन्मदिन - martyrd day

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शहादत दिवस पर भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मीडिया से बात करते हुए सांसद ने चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को उनका जन्मदिन बता दिया.

etv bharat
सांसद केशरी देवी पटेल.

By

Published : Feb 27, 2020, 9:49 PM IST

प्रयागराज: भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल चंद्रशेखर के शहादत दिवस पर आजाद पार्क पहुंची. शहीद दिवस के अवसर पर उन्होंने पार्क में चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते समय उनकी जुबान लड़खड़ा गई और उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को जन्मदिन बताकर नागरिकों को प्रेरणा लेने की बात कह दी.

सांसद केशरी देवी पटेल की फिसली जुबान.

चंद्रशेखर आजाद को बताया सरकार पटेल
भाजपा सांसद केसरी देवी पटेल की जुबान यहीं नहीं फिसली बल्कि चंद्रशेखर आजाद को सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम से संबोधित कर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में चंद्रशेखर आजाद नाम न लेकर भगत सिंह का नाम लिया. इसके बाद भगत सिंह और सरदार पटेल के नाम से नागरिकों को संबोधित किया.

शहादत दिवस भूल गई भाजपा सांसद
सांसद केसरी देवी पटेल ने सबसे पहले वीर पुरुष चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को जन्मदिवस बताया. इसके बाद कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर भगत सिंह को याद किया. इसके बाद आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details