प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. जिसके चलते लगातार विपक्षियों द्वारा उनपर पलटवार किया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद मंगलवार को शीतला धाम महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने रामचरित मानस पर की गई टिप्पणी पर जमकर पलटवार किया. साथ ही में रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वालों की तुलना राक्षस से की है. उन्होंने कहा की हर युग में राक्षस होते रहे हैं. आज भी राक्षस है, जिनके निशाने पर रामचरित मानस है. स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम लिए बिना भाजपा नेता ने उन्हें और उनके जैसे नेताओं को आज के युग का राक्षस बताया है.
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कभी रावण कुंभकर्ण खरदूषण जैसे राक्षस हुआ करते थे. कभी कंश जैसे राक्षस हुए, जिस भी युग में जो राक्षस हुए हैं. उनका मुख्य कार्य साधु संत ऋषि मुनि पर निशाना साधना है. हवन यज्ञ जैसे अनुष्ठान इनके निशाने पर रहते हैं. आज के युग के राक्षसों के निशाने पर रामायण राम चरित मानस जैसे ग्रंथ हैं, जो उसकी निंदा कर रहे हैं.