उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सच बोलने और सच सुनने वाले व्यक्ति थे ऋषि कपूर- बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल - बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल

उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल ने अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि दी है. अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि, ऋषि कपूर एक ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा सच बोलते थे और सच सुनना पसंद करते थे.

etv bharat
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

By

Published : May 1, 2020, 12:34 AM IST

प्रयागराज: फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल ने अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि, वो एक सच्चे व्यक्ति थे. वह हमेशा सच बोलते थे और सच सुनना पसंद करते थे. वो किसी भी परस्थिति पर बेबाक टिप्पणी करना उनका शौक था और यही उनके जीवन की खूबी भी थी.

वहीं, अभिनेता इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि, इरफान खान भारतीय सिनेमा में एक योग्य अभिनेता थे. वो बहुत ही कम उम्र में हम लोगों के बीच से चले गये. लेकिन उनकी फिल्में हमेशा उनकी याद दिलाती रहेंगी.


सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि, दो दिनों के अंदर दो बड़े अभिनेताओं का इस तरह इस दुनिया से चले जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव, अरुण अग्रवाल, दिलीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details