प्रयागराज: जिले के तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल के नव निर्मित आईसीयू वार्ड को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल गये हैं. इसके साथ ही 15 वाईफाई टेक मशीन और 6 यूएमडी फायर मशीनों की सौगात मिली है. अस्पताल को मिले इन सभी अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों का लोकार्पण बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया है. शुक्रवार को इस मौके पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ. किरण मलिक भी मौजूद रहीं.
ज्यादा मरीजों का हो सकेगा इलाज
तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल को इन दिनों कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल बनाया गया है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार इलाज किया जा रहा है. पिछले दिनों जिले में कोविड मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए इस अस्पताल में आईसीयू वाले बेड और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद से हॉस्पिटल में लगातार काम करके आईसीयू वाले वार्ड तैयार किए गए हैं. शुक्रवार को नवनिर्मित वार्ड के लिए बीजेपी सांसद ने 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही 15 वाईफाई टेक मशीन और 6 यूएमडी मशीनों का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएमएस ने कहा कि इन जीवनरक्षक उपकरणों की मदद से वे हॉस्पिटल में आने वाले गंभीर मरीजों को अपनी सेवा दे सकेंगी.