प्रयागराज: अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम ने सोमवार को कई ऐसे बयान दिए. जिसे एसपी मुखिया को नागवार गुजरे. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के नाम से जानी जाने वाली शहर पश्चिमी सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान सोम ने तल्ख जुबान में एसपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हम ठोको सरकार हैं और 75 फीसदी माफियाओं को ठोक दिया है. बाकि बचे 25 फीसदी को दोबारा सरकार बनने पर ठोका जाएगा.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का बटन दबाने वालों को लगेगा की गुंडा, माफिया और आतंकवादी पैदा कर दिया. भाजपा का बटन दबाने वालों को महसूस होगा कि माफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आतंकवादियों का गला दबा रहे हैं. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सपा की लाल टोपी वालों के जेब में सफेद टोपी रहती है तो चाहते हैं कि ये सरकार हटाओ क्योंकि उन्हें गुंडागर्दी और आतंक करने नहीं दिया गया. संगीत सोम के साथ ही इस जनसभा में अपना दल एस की नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुई थीं.
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार का कोई भी सदस्य इस बार चुनावी मैदान में नहीं है. जबकि इस सीट से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. कैबिनेट मंत्री का प्रचार करने के लिए भाजपा विधायक संगीत सोम प्रयागराज पहुंचे थे. अतीक अहमद के इस गढ़ में संगीत सोम ने प्रदेश भर के माफियाओं के नाम गिनाते हुए उनके ऊपर की गयी कार्रवाई को गिनाया. इस सीट से उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री को जिताने की अपील करते हुए संगीत सोम ने एक-दो नहीं बल्कि कई तरह के विवादित बयान भी दिए. बीजेपी विधायक संगीत सोम ने प्रयागराज से अखिलेश यादव को एक चुनौती भी दे डाली. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि उनकी सरकार आयी तो और तेजी से मंदिर बनेगा. इसी बात को लेकर संगीत सोम ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि हमने कहा था कि कसम राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे और मंदिर बनवाया भी. अखिलेश यादव भी मथुरा के श्री कृष्ण मंदिर को लेकर इसी तरह की कसम खाकर दिखाए तो माना जायेगा कि वो हिन्दू हैं. इसके अलावा संगीत सोम ने अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव चौथे चरण तक 2 सौ सीट हार जाएंगे, जबकि उन्होंने भाजपा के लिए दावा किया कि इस बार भी तीन सौ से अधिक सीटें मिलेंगी और सरकार बनेगी.
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो दंगा करवाते थे और दंगाइयों को बचाने का काम भी करते थे. सपा के शासनकाल में बहन- बेटियों से छेड़छाड़ की शिकायत करने वालों की हत्या कर दी जाती थी. ऐसा करने वाले माफियाओं को अखिलेश यादव और आजम खान बचाने का काम करते थे. उस सरकार में लोग बिजली पानी के लिए तरसते थे. सड़कों पर चलने और देखने में सिर्फ गड्ढे ही मिलते थे. जब से योगी जी मुख्यमंत्री बन कर उत्तर प्रदेश में आए हैं, पूरे प्रदेश का विकास करने के साथ ही सड़क, बिजली और पानी पर काम किए हैं. योगी सरकार के राज में दंगा करने वाले दंगाइयों को जेल भेजा गया है, जिनकी वजह से कैराना से जनता पलायन करती थी. आज वहीं, लोग पलायन करने को मजबूर हैं. सपा शासनकाल में गुंडे पुलिस चौकी थाने में ताला लगा दिया करते थे. आज वहीं, गुंडे माफिया हाथों में तख्ती लेकर खुद सरेंडर करने थाने पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ेंःUP Assembly Election : मारपीट के आरोप में BJP प्रत्याशी संगीत सोम पर FIR
अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर भी हमला करते हुए संगीत सोम ने कहा कि हमारी सरकार माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाती थी और आगे भी चलाती रहेगी. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि सीएम को ठोको बोलते हैं. लेकिन हम कह रहे हैं कि हमारी सरकार ही ठोको सरकार है. आतंकवाद फैलाने और गुंडागर्दी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. आज सिर्फ वही, लोग भाजपा सरकार को हटाने की बात कर रहे हैं, जिनको इस सरकार ने आतंकवाद और गुंडागर्दी नहीं करने दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए सोम ने कहा कि बाबा कमाल के हैं. बाबा बाहुबली और माफियाओं की गिरफ्तारी करवाते हैं और माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद पूछते हैं कि उसके गिरफ्तारी में कितना खर्चा आया और फिर उसी माफिया का घर बेचकर गिरफ्तारी का खर्चा भी वसूलते हैं. इसके साथ ही संगीत सोम ने दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं. उससे ज्यादा सीटें इस बार भी मिलेंगी. संगीत सोम ने यह भी कहा कि बाबा के डर से ही मुख्तार अंसारी पाकिस्तान के करीब की जेल में चला गया था. अगर वो पाकिस्तान की जेल में भी चला जाता तो उसको वहां से खींचकर उत्तर प्रदेश में लाया जाता.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप