उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी, कहा- भाजपा सरकार में क्राइम हुए कम - सीएम योगी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं सभी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

प्रयागराज पहुंचे नंद गोपाल नंदी.

By

Published : Jun 28, 2019, 11:00 PM IST

प्रयागराज:कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहमौरी एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि भाजपा सरकार में क्राइम के ग्राफ में गिरावट आई है.

प्रयागराज पहुंचे नंद गोपाल नंदी.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहीं ये बातें-
  • देश की बागड़ोर एक तपस्वी के हाथ में है.
  • प्रदेश की बागड़ोर एक कर्म योगी के हाथ में है.
  • हम सभी उन्हीं के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं.
  • आपराधिक घटनाओं में जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, सभी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
  • सीएम योगी अपराध रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ लागतर बैठक कर रहे हैं.
  • उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा.
  • बहुत ही जल्द पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा.
  • जेवर एयरपोर्ट बनने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा सरकार ने अपने जाति के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है, लेकिन पीएम मोदी और योगी की सरकार सबका साथ और सबका विकास इस क्षेत्र में काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details