प्रयागराज: कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन के आरोप में बीजेपी पार्षद अनूप मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि शनिवार की रात करीब 12 बजे कल्याणी देवी के पास बीच सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए पार्षद ने फेसबुक लाइव किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कोरोना काल में एक तरफ जहां पुलिस लगातार कोविड नियमों का पालन करा रही है, तो वहीं बीजेपी के पार्षद बीच चौराहे पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. पार्षद अनूप मिश्रा ने बीच सड़क अपनी कार के बोनट पर जन्मदिन का केक काट कर जश्न मनाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ. वीडियो देख एक्शन में आई अतरसुइया पुलिस ने पार्षद और उनके 3 दोस्तों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए लोगों का नाम यीशु अग्रवाल, गौरव मिश्रा, अनूप मिश्रा और कुलदीप तिवारी है.