प्रयागराजःफूलपुर और प्रयागराजलोकसभा चुनाव के लिए मतदान छठे चरण में होने हैं. इसके लिए प्रत्येक प्रत्याशी प्रचार करने में लगा हुआ है. कभी रोड शो तो कभी चुनावी जनसभाओं का आयोजन करते हैं. ऐसा ही कुछ फूलपुर और प्रयागराज लोकसभा सीट पर भी देखने को मिला जहां भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल और प्रयागराज प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया.
भाजपा के रोड-शो में दिखा कार्यकर्ताओं का उत्साह
रोड शो सिविल लाइन सुभाष चौराहे से का शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए कर्बला चौक पर समापन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल और अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
किन्ही कारणों से रोड शो में शामिल नहीं हुए अभिनेता सनी देओल
प्रयागराज लोकसभा के दोनों प्रत्याशियों के समर्थन करने के लिए सनी देओल का आगमन होना था. लेकिन किन्ही कारणों से वह रोड शो में शामिल नहीं हो सके. सनी देओल के आगमन को लेकर शहर के चौक-चौराहे पर जनता का हुजूम देखने को मिला. घंटों पहले से लोग बेसब्री से सिने स्टार सनी देओल का इंतजार करते रहें.
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
दोनों लोकसभा प्रत्याशी के आयोजित रोड शो में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला. महिलाएं से लेकर युवा तक रोड शो में उत्साहित नजर आए. हर कोई हर-हर मोदी, घर-घर मोदी... के नारेबाजी करते नजर आए. युवा बाइक से आगे निकले तो वही पीछे-पीछे लोकसभा प्रत्याशी जनता के अभिवादन करते नजर आए.