उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC Election 2022: भाजपा प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव ने किया नामांकन, बोले-उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं - up mlc election 2022

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Legislative Council Election 2022) के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार डॉ. के पी श्रीवास्तव ने नामांकन किया.

etv bharat
भाजपा प्रत्याशी डॉ. केपी श्रीवास्तव

By

Published : Mar 21, 2022, 3:49 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Legislative Council Election 2022) के नामांकन के अंतिम दिन प्रयागराज कौशांबी क्षेत्र (Prayagraj Kaushambi Region) के भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन किया. प्रयागराज कौशाम्बी क्षेत्र के लिए होने वाले इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार का सीधा मुकाबला सपा उम्मीदवार वासुदेव यादव (SP candidate Vasudev Yadav) से है. हालांकि भाजपा उम्मीदवार का कहना है उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है.


डॉ. केपी श्रीवास्तव ने विधान परिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जिले भर के नेता मौजूद थे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भाजपा उम्मीदवार को इस चुनाव में जिताने के लिए पार्टी के नेताओं ने बैठक कर रणनीति पर विस्तार से चर्चा भी की.

इसे भी पढ़ेंःविधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी तैयार: वीरेंद्र तिवारी

भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार श्रीवास्तव ने नामांकन के साथ ही अपनी जीत का भी दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में उनका मुकाबला किसी से भी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जिनसे मुकाबला थो वो सब मैदान छोड़कर भाग चूके हैं. भाजपा की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए वो कार्य करते रहेंगे और उसी वजह से उन्हें इस चुनाव में बड़े अंतर से जीत मिलेगी.

डॉ. के पी श्रीवास्तव इससे पहले प्रयागराज के महापौर रह चुके हैं, जबकि उनका जिससे मुकाबला है समाजवादी पार्टी के वर्तमान एमएलसी हैं. अब देखना ये होगा कि 9 अप्रैल को पड़ने वाले वोट में कौन किस पर भारी पड़ता है. क्योंकि अभी तो सपा और भाजपा के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर ही रहे हैं. लेकिन पांच हजार से ज्यादा वोटरों वाले इस चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details